Ads Top

हिमाचल: कुल्लू में युवती की बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपी दादा-दादी चढ़े पुलिस के हत्थे

कुल्लू: (बी.शर्मा) जिला कुल्लू के कुल्लू नगर परिषद के वार्ड नंबर 10 में एक युवती की पिटाई के मामले में पुलिस ने दादा दादी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही कुल्लू पुलिस ने भी तुरंत जांच शुरू कर दी थी। वही पुलिस के आने की सूचना मिलते ही दादा-दादी जंगल में भाग गए थे। लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें जंगल से धर दबोचा और उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है। युवती के साथ पिटाई के कुछ और वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं। जिन्हें देखकर लोग भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं

और दोनों आरोपियों को कड़ी सजा देने की भी मांग रख रहे हैं। बीते दिन युवती के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। युवती का दादा उसे लातों से पीट रहा है और उसे कपड़े धोने के लिए भी कहा जा रहा है। एक दूसरे वीडियो में लड़की की दादी उसकी डंडे से बुरी तरह से पिटाई कर रही है। लड़की की निर्मम पिटाई के वीडियो सामने के बाद यह एकदम से वायरल हो गए। वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के पुलिस ने पाया कि वीडियो कुल्लू शहर के देवधार का है।




लड़की की पिटाई करने वाले उसके दादा और दादी हैं। बताया जा रहा है युवती की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती है बावजूद इसके उसकी ऐसी ही पिटाई की जाती है। हालांकि जब इस लड़की की पिटाई की गई तो घर के किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि जैसे ही शिकायत मिली तो वीडियो का सत्यापन करने के बाद इसमें पिटाई करने वाले आरोपियों की पहचान की। कार्रवाई करते हुए लड़की से मारपीट करने वाले दादा और दादी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ अन्य परिजनों के बयान लिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

The post हिमाचल: कुल्लू में युवती की बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपी दादा-दादी चढ़े पुलिस के हत्थे appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3sUVtjU
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.