मंडीः पटड़ीघाट में गौशाला में लगी आग से जिंदा जली दो गाएं
मंडी। उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाली पटड़ीघाट पंचायत में एक गौशाला में आग लगने से यह जलकर राख हो गई, जबकि अंदर बंधी दो दुधारू गाएं जिंदा जल गई, जिनकी मौत हो गई है। इस घटना में गौशाला के मालिक को करीब एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। आग के लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर प्रशासन की तरफ से पहुंचे हल्का पटवारी ने नुकसान का जायजा लेने के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।
जानकारी के अनुसार पटड़ीघाट निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र इंद्र देव की गौशाला में शनिवार को अचानक आग लग गई। आग को देखकर सभी आग को बुझाने के लिए दौड़े मगर गौशाला में अधिक घास होने के चलते यह आग बहुत तेज फैज गई और अंदर बंधी दो दुधारू गाएं जिंदा जल गई। इस घटना में मालिक को एक लाख से अधिक रुपए का नुकसान हुआ है। उधर, घटना का पता लगते ही पंचायत के प्रधान भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन को इस बारे में सूचना दी। घटना की पुस्टि पंचायत के प्रधान विधि चंद ने की है।
बता दें कि सरकाघाट क्षेत्र में गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद अब तक इस तरह की बहुत सी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही सरकाघाट के फतेहपुर में कबाड़खाने में लगी भयंकर आग से करीब पचास लाख रुपए की क्षति हुई थी और आग को 16 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया था।
The post मंडीः पटड़ीघाट में गौशाला में लगी आग से जिंदा जली दो गाएं appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3fTICvw
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: