हिमाचल: कुल्लू के बंजार में क्रेश बैरियर तोड़कर खाई में गिरी कार, पति पत्नी की मौत
कुल्लू(बी.शर्मा): हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में देर रात एक कार सड़क से लुढ़क कर खाई में गिर गई। जिस कारण कार में सवार पति पत्नी की मौत हो गई। वहीं कार में सवार तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हादसे का कारण कार में ब्रेक ना लगना बताया जा रहा है। वहीं बंजार पुलिस ने मामला दर्ज कर सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रात के समय एक कार घियागी से बंजार की ओर आ रही थी कि तभी कार अपना संतुलन खो बैठी और वह क्रेश बैरियर तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और कार में सवार घायलों को बाहर निकाला गया। जब घायलों को बंजार अस्पताल लाया गया तब तक कार में सवार पति पत्नी की मौत हो चुकी थी। वही कार में सवार अन्य एक दो महिलाओं पर एक छोटे बच्चों को भी चोट आई है।
जिनका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएंगे और यह सभी मंडी के थनेहड़ा हल्ला के रहने वाले हैं। पुलिस के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
The post हिमाचल: कुल्लू के बंजार में क्रेश बैरियर तोड़कर खाई में गिरी कार, पति पत्नी की मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3tfSnIc
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: