Ads Top

हिमाचल: किराए के कमरे में फंदा लगाकार दिल्ली निवासी ने की आत्महत्या, पंखे के साथ झूलती मिली लाश

राजगढ़: उपमंडल राजगढ़ में साथ लगते पझौता के धामला क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या की गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली का धर्म सिंह पिछले आठ साल से यहीं पर किराए के कमरे में रह रहा था। उसकी लाश शनिवार को कमरे में पंखे की हुक से झूलती हुई मिली। एएसआई अमित राजटा ने बताया कि कमरे के दरवाजे और खिड़की अंदर से बंद थे और सभी में कुंडियां लगी हुई थीं। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो रस्से से लटक रही थी।

ऐसा माना जा रहा है कि सुसाइड तीन दिन पहले किया गया है। लेकिन इसकी सूचना किसी को नहीं मिली हुई थी। जब मकान मालिक वहां आया तो उसने दरवाजा खोलन की कोशिश की तो दरबाजा अंदर से बंद था।

और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दरबाजा तोड़ा तो व्यक्त् िका शव लटका हुआ है। हलंकि पुलिस को मौके पर कोई सुसाईड नोट भी नहीं मिला हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ

The post हिमाचल: किराए के कमरे में फंदा लगाकार दिल्ली निवासी ने की आत्महत्या, पंखे के साथ झूलती मिली लाश appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3sJcePI
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.