मंडीः पिंगला में हुई सच्ची घटना पर आधारित गाना लाहुला वो तेरियां यूट्यूब पर रिलीज
मंडी। सरकाघाट के पिंगला में हुई सत्य घटना पर आधारित गाना लाहौला वो तेरीयां गाना यूट्यूब पर लांच हो गया है। इस गाने का विमोचन प्रसिद्घ समाजसेवी एवं जिला परिशद सदस्य चंद्रमोहन शर्मा ने किया। गीत जगदीश सनवाल का लिखा और खुद गाया हुआ है। इस गाने को उनके यूट्यूब चैनल पर रविवार को रिलीज किया गया। इस गाने में बेटी का रोल वंशिका राणा पुत्री बसंत सिंह राणा एवं भावना राणा ने निभाया है। इसका म्यूजिक तिलक शर्मा तथा वीडियो साहिल स्टूडियो (जोगिंदरनगर) के बैनर तले बना है। यह काफी वर्ष पहले बैसाखी के दिन घटी घटना पर आधारित है। यह घटना सरकाघाट के पिंगला गांव में (लाहौला ) नाम की लड़की के ऊपर आधारित है। इस गाने गायक जगदीश सनवाल ने लाहौला के मरने से पहले की कल्पना और अपनी संस्कृति के ऊपर इस कहानी को नया मोड़ दिया है। इस गाने को सुनने से उसकी कहानी का साफ पता चलता है।
इस सच्ची घटना पर आधारित है गाना
पुरानी कहानी के अनुसार पिंगला गांव में एक किसान की सात बेटियां थी और वह बहुत गरीब था। गरीबी के कारण पहले घरवाले यूं ही बेटियों की शादी किसी से भी कर देते थे और कई बार तो बेटियों की शादी के लिए कुछ पैसों की खातिर उनको बेच ही देते थे। इन सभी बेटियों में छोटी बेटी थी जिसका नाम लाहुला था। उसकी शादी एक गूंगे-बहरे था तथा गरीब व्यक्ति से कर दी, जिससे लाहुला खुश नहीं थी। इसलिए शादी के कुछ दिन बाद ज़ब लड़की अपने मायके बैशाखी के त्यौहार में आई और वो अपनी शादी से खुश नही थीं तो उसने मायके के पास बहते गहरे पानी में छलांग लगा कर अपनी ईहलीला समाप्त कर दी । लेकिन जब उसके पति को यह बात पता चली तो वह भी बहुत दुखी हुआ और उसी स्थान पर आकर उसने भी छलांग लगा कर खुद को भी समाप्त कर दिया।
The post मंडीः पिंगला में हुई सच्ची घटना पर आधारित गाना लाहुला वो तेरियां यूट्यूब पर रिलीज appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/327J1Ct
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: