Ads Top

लाहौल स्पीति में बर्फबारी, साच-पास बहाली में संकट बनी बर्फबारी

कुल्लू/पांगी(बी.शर्मा/डी.पी): जिला कुल्लू में सोमवार से ही जहां मौसम खराब बना हुआ है। वहीं लाहौल स्पीति में भी हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इसके अलावा रोहतांग दर्रा व अटल टनल में भी बर्फबारी हुई है जिसके चलते सैलानियों के लिए अटल टनल बंद कर दी गई है। मनाली केलांग सड़क मार्ग पर भी फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है। लाहौल स्पीति में हो रही बर्फबारी के चलते कुल्लू घाटी का मौसम भी सर्द हो गया है। वहीं जिला कुल्लू के निचले इलाकों में भी बारिश हुई है। इसी के साथ लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है और फिर से गर्म कपड़े भी निकलने शुरू हो गए हैं।

इसी के साथ पर्यटन नगरी मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में फिजाओं में ठंडक घुलने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए भी कहा गया है और मनाली घूमने आने पर्यटकों से भी अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान कोई भी व्यक्ति उंचाई वाले क्षेत्रों पर न जाए। वहीं मौसम विभाग की ओर से भी अब आगामी 2 दिनों तक कुल्लू जिले में मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है। ऐसे में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए अब जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

वही, मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी ने जानकारी देते हुए घाटी में मौसम में आए बदलाव को देखते हुए मनाली घूमने आये हुए सभी पर्यटकों तथा आम जनता से ऊंचाई वाले क्षेत्रों से दूर रहने को कहा गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि इस दौरान अटन टनल रोहतांग सहित आस -पास के उंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करें। उन्होंने कहा कि अटल टनल की उंचाई 10 हजार फीट के करीब है और वंहा पर वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मौसम विभाग के द्वारा आगामी कुछ दिनों तक मौसम के खराब रहने की सम्भावना है, जिस कारण उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती हैं। ऐसे में मनाली प्रशासन भी सभी लोगों से अपील करता है कि कोई भी व्यक्ति उंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करें।

वहीं जिला चंबा के जानतातीय क्षेत्र पांगी में बिते दिन देररात से हो रही लगातार बारिश के कारण पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है। वहीं साच-पास बाहली के कार्य में यह बारिश रूकावट डाल रही है। साच पास दर्रें में भी ताजा हिमपात हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साच-पास बाहल करते हुए लोक निमार्ण विभाग की टीम चंबा की ओर से क्रर्थ नाला में पहुंच गई है। वहीं पांगी की ओर पुंटो से काफी आग पहुंच गई है। वहीं विभाग की माने तो इस बार बारिश व बर्फबारी नहीं हुई तो साच-पास को जल्द खोल दिया जाएगा।

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ


The post लाहौल स्पीति में बर्फबारी, साच-पास बहाली में संकट बनी बर्फबारी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2RcODJp
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.