Ads Top

मिसालः बिना बैंड बाजा और बारात के अकेले ही शादी करने पहुंचा दुल्हा

मंडी। में एक शादी को कुछ अलग ही ढग से आयोजित किया गया। यहां के निवासी परस राम सैनी के इकलौते बेटे प्रांशुल की शादी 26 अप्रैल को गुजरात की मानवी शाह से हुई है। कोरोना के चलते इस परिवार के द्वारा इस शादी को बहुत ही साधारण तरीके से मनाया। इस शादी की सबसे अनोखी बात यह रही कि मंडी से शादी के लिए केवल दूल्हा ही अहमदाबाद के लिए गया।

 

जबकि बाकी परिवार के अन्य सदस्यों ने ऑनलाइन ही वर और बधू को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही शादी की सभी रस्मों को वर्चुअल ही ‌देखा और निभाया गया। परिवार के मुखिया परस राम सैनी जोकि मंडी के बाल स्कूल में प्रधानाचार्य हैं ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए  परिवार ने शादी को बहुत ही छोट तरीके से मनाने सही समझा। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में हमें ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।

The post मिसालः बिना बैंड बाजा और बारात के अकेले ही शादी करने पहुंचा दुल्हा appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2QXFzbl
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.