मंडीः सरकाघाट बाजार में कम पहुंच रहे लोग, कारोबारियों की बढ़ी चिंता
मंडी। सरकाघाट बाजार में इन दिनों लोगों ने आना जाना कम कर दिया है, जिसके चलते इन दिनों बाजार की रौनक गायब हो चुकी है। कोरोना का खौफ एक बार फिर से कारोबारियों की चिंता बन गया है। ऐसे में दुकानों में बैठे कारोबारी रोजाना दिनभर ग्राहकों का इंतजार करने में ही बिता रहे हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग बाजार में पहुंच रहे हैं।
__________ *यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब जरूर करे* https://www.youtube.com/channel/UC4ydIGOP_MAt5o9nP1PmR9Q *हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें *https://ift.tt/39BjZQg __________
कारोबारियों का कहना है कि इस सप्ताह से लगातार लोगों के बाजार में कम ही आने से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। अगर यही हाल रहा तो एक बार फिर से दुकानदारों को आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ेगा। कारोबारियों संजय, मनोज, पवन, अश्वनी, प्रवीण आदि ने बताया कि बाजार में इन दिनों रौनक कम हो जाने से उनके कारोबार को बहुत घाटा हो रहा है। यह पूरा सप्ताह इसी तरह गुजर रहा है। सुबह और शाम को कुछ समय तक लोग बाजार में दिख भी जाते हैं, लेकिन दिनभर बाजार में बहुत कम लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो हालात बहुत खराब हो जाएंगे।
__________ *यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब जरूर करे* https://www.youtube.com/channel/UC4ydIGOP_MAt5o9nP1PmR9Q *हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें *https://ift.tt/39BjZQg __________
उधर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज बाबा ने सरकार से अपील की है कि अगर कोरोना से हालत फिर से खराब हों तो कारोबारियों को ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय लिया जाए।
The post मंडीः सरकाघाट बाजार में कम पहुंच रहे लोग, कारोबारियों की बढ़ी चिंता appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3rLaXWU
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: