हिमाचल: यूट्यूब पर सर्च कर बुखार उत्तारने के लिए मां ने बनाया पिपीते के पत्तों का काढ़ा, पिलाने के बाद दो बच्चों की मौत, एक पीजीआई रैफर
सोलन: इंटरनेट के इस दौर में इंसान कई बार कुछ ऐसा कर जाता है कि अपने ही शरीर पर ही भारी पड़ जाता है। दरअसल हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के नालागढ़ मैं एक प्रवासी महिला ने अपने दो बच्चों को पपीते के पत्तों का काढ़ा पिला दिया जिस कारण उनकी मौत हो गई। वही एक की हालत गंभीर बताते हुए उसे स्थानीय अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। इस घटना में बताया जा रहा है कि जब बच्चों को कुछ समय पहले बुखार था तो मां ने यूट्यूब पर देखकर पपीते के पत्तों का काढ़ा बनाकर अपने मासूम तीन बच्चों को पिला दिया।
जिस कारण दो की मौत हो गई वहीं एक ही हालात गंभीर बताते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और मृतक बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बदायूं के खजुरिया गांव के रहने वाली राम देवी पत्नी स्वर्गीय किशनपाल पिछले कई सालों से नालागढ़ के में रहती है। और महिला मेहनत मजदूरी कर अपनी दो बेटियों और एक बेटे को पाल रही थी। इस यूट्यूब प्रक्रिया के बाद जब बच्चों को काढ़ा पिलाया गया तो एक बेटी और एक बेटे की मौत हो गई है जबकि दूसरी बेटी पीजीआई में भर्ती है।
प्रवासी महिला के साथ उनके भतीजे ने पुलिस में बयान दिया है कि कुछ समय पहले तीनों बच्चों में बुखार था और उन्होंने उनके इलाज के लिए यूट्यूब पर सर्च किया जिसमें बताया गया है कि पपीते का काढ़ा पीने से बुखार उत्तर जाता है। लेकिन मासूम बच्चों का बुखार इस तरह से उतरा कि दोनों को मौत के घाट उतार दिया। महिला ने जब यूट्यूब पर वीडियो देखी तो तुरंत पपीते के पत्ते लाए और उन्हें कूटकर काढ़ा बनाकर बच्चों को पिला दिया। जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई हालांकि समय रहते तीनों बच्चों को स्थानीय नालागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जहां पर 10 वर्षीय शिवानी और 18 वर्ष सचिन की मौत हो गई।
जबकि 14 वर्षीय खुशबू की हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि फरवरी के महीने में महिला के पति की मौत हुई थी । बीएमओ नालागढ़ केडी जस्सल ने बताया कि पपीते के पत्तों का काढ़ा पीने से मौत नहीं हो सकती। औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते पपीते के पत्तों पर जहरीले केमिकल हो सकते हैं। बिना धोए पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से तबीयत बिगड़ सकती है। जिस कारण उनकी मौत हुई है।
The post हिमाचल: यूट्यूब पर सर्च कर बुखार उत्तारने के लिए मां ने बनाया पिपीते के पत्तों का काढ़ा, पिलाने के बाद दो बच्चों की मौत, एक पीजीआई रैफर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3uD6LKS
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: