मंडीः कोरोना संकट में मदद को सरकाघाट की जनता के लिए युकां ने जारी किया हैल्पलाइन नंबर
मंडी। युवा कांग्रेस के द्वारा सरकाघाट क्षेत्र की जनता के लिए कोरोना से संबंधित मदद को लेकर एक हैल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने बताया कि युवा कांग्रेस के द्वारा सरकाघाट की जनता के लिए कोरोना से उत्पन्न् संकट की घड़ी में लोगों की मदद करने के लिए एक नंबर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग 9153900001 पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं।
कहा कि इस नंबर पर कॉल करके कोई भी अपनी समस्या जैसे अस्पताल, एंबुलेंस, बैड, ऑक्सीजन और दवाई के लिए मदद ले सकता है। यदुपति ने कहा कि उनका प्रयास है कि संकट के समय में युवा कांग्रेस की पूरी टीम पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि इस हैल्पलाइन नंबर के अलावा कोई भी उनको फोन, मैसेज के जरिए भी अपनी समस्या को बता सकता है। बता दें कि यदुपति ठाकुर प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं जोकि सरकाघाट क्षेत्र के निवासी हैं।
उन्होंने यहां की जनता की हर संभव मदद का वादा किया है और वह इस कार्य को निभाने में कार्यरत हैं। वह सरकाघाट के युवा नेता होने के नाते इस क्षेत्र की जनता के के लिए लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। सरकाघाट क्षेत्र में इन दिनों कोरोना संक्रमण के बहुत अधिक मामले आ चुके हैं। ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल है। इस स्थिति में लोगों को कई दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।
The post मंडीः कोरोना संकट में मदद को सरकाघाट की जनता के लिए युकां ने जारी किया हैल्पलाइन नंबर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3enCF7u
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: