मंडीः फतेहपुर कबाड़खाने में भयंकर आग ने मचाई तबाही
मंडी। जिला के सरकाघाट क्षेत्र के तहत फतेहपुर में कबाड़खाने में भयंकर आग ने तबाही मचाई है। यहां पर रविवार रात को डेढ़ बजे के करीब आग लगी जिस पर सुबह 10 बजे कई दमकल की गाड़ियों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया है। इस आग से करीब 50 लाख रुपए की क्षति का अंदाजा लगाया जा रहा है। प्रशासन की तरफ से मौके पर पहुंचे एसडीएम जफर इकबाल, तहसीलदार दीनानाथ यादव ने नुकसान का जायजा लिया है। जानकारी के मुताबिक इस भयंकर अग्निकांड में एक टैंपो सहित टनों के हिसाब से रखा गत्ता, प्लास्टिक आदि कबाड़ राख का ढेर बन गया है।
उधर, पंचायत के प्रधान बलबीर सिंह ने बताया कि यह आग कि आग फतेहपुर में सड़क के किनारे पर स्थित कबाड़खाने के बड़े स्टोर में लगी। यह कबाड़ खाना सफरदीन पुत्र फजलदीन का है। उन्हें रविवार रात करीब पौने दो बजे आग की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान आग से जानी नुकसान न हो और आग घरों तक न पहुंचे इसलिए तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहुंचाया। आधे पौने घंटे में ही सरकाघाट से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहंची। इस तरह सफर दीन के मकान की दूसरी मंजिल तक आग को पहुंचने से रोका गया। उन्होंने अंदाजतन इस आग से करीब 50 लाख रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया है।
आग लगने के कारणों का अभी पता नही लगा है।उन्होंने प्रशासन और सरकार से इस हादसे में हुए नुकसान का मुआवजा पीड़ित को देने की अपील की है। उधर, इस आग की घटना का पता चलते ही स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर सफरदीन को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा मौके पर कांग्रेस नेता पवन ठाकुर, जिप सदस्य मनीश शर्मा ने भी पहुंचकर पीड़ित कोरोबारी को मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
The post मंडीः फतेहपुर कबाड़खाने में भयंकर आग ने मचाई तबाही appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2PrpLgD
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: