मौत से कुछ वक्त पहले तक दूसरों की मदद के लिए सक्रिय थे रोहित सरदाना, लगातार कर रहे थे ट्वीट
नई दिल्ली: देश के अलाव दुनियां में तहलका मचाने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का लोकप्रिय चेहरा रहे रोहित सरदाना का शुक्रवार सुबह अचानक निधन हो गया। कोरोना संक्रमण का शिकार हुए रोहित सरदाना को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। aaj tak news anchor rohit sardana dies
वह नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कोरोना से उबर गए थे, लेकिन सीने में दर्द के चलते एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती हुए थे और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। कई सालों से टीवी मीडिया का जाना-पहचाना चेहरा रहे रोहित सरदाना की अचानक हुई मौत से हर कोई हैरान है। ट्विटर पर उनके हजारों प्रशंसक श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
नाम-करुणा श्रीवास्तव
उम्र-39
6 रेमडीसीवीर इंजेक्शन की अर्जेंट ज़रूरत है
गणेश हॉस्पिटल कानपुर.
अटेंडेंट ब्रजेश श्रीवास्तव-97948 48090@shalabhmani @rajiasup @CMOfficeUP— रोहित सरदाना (@sardanarohit) April 29, 2021
भले ही कोरोना और दिल का दौरा पड़ने से वह दुनिया छोड़कर चले गए, लेकिन एक दिन पहले तक वह लोगों की मदद के लिए सक्रिय थे। कोरोना का शिकार हुए लोगों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन, आॅक्सीजन, बेड आदि तक की व्यवस्था के लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और लोगों से सहयोग की अपील कर रहे थे।
The post मौत से कुछ वक्त पहले तक दूसरों की मदद के लिए सक्रिय थे रोहित सरदाना, लगातार कर रहे थे ट्वीट appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3u56lNq
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: