Ads Top

मंडीः डबरोग में बाईक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

मंडी। नगर परिशद सरकाघाट के डबरोग वार्ड में बाइक की टक्कर से 75 वर्शीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। पुलिस ने बाइक सवार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान शिवराम निवासी कुनालग वार्ड के रूप में रूप मे हुई है। जानकारी के अनुसार जब यह बुजुर्ग डबरोग के पास गुजर रहा था तो अचानक एक बाइक सवार युवक ने इनको टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से यह नीचे नाली की तरफ गिर गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाद में इन्हें नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने इनको मृत घोशित कर दिया। एसएमओ डॉ पन्ना लाल वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर, घटना की पुस्टि एसएचओ राजेश ठाकुर ने की है।

कांग्रेस नेताओं और कारोबारियों ने जताया शोक
मृतक शिवराम की पत्नी उर्मिला धीमान साल 2005 से लेकर 2010 तक उस समय नगर पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं। उनके पति की इस दुखद मौत पर स्थानीय लोगों ने शोक जताया है। पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष अश्वनी गुलेरिया, नगर परिशद की अध्यक्ष अनूप कुमारी, तेजनाथ शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज बाबा, महासचिव संजय ठाकुर सहित कई लोगों ने शोक ग्रसित परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई हैं।

The post मंडीः डबरोग में बाईक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3uqljxl
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.