Ads Top

मंडीः डोयडा जंगल में लावारिस बैलों के हमले से बुजुर्ग की मौत

मंडी। उपमंडल बल्ह के तहत आने वाले डोयडा जंगल में कुछ लावारिस बैलों ने एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। बैलों के हमले से जख्मी बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।जानकारी के मुताबिक 68 वर्षीय गुलामू पुत्र हीरू निवासी कठया आज दोपहर को नेरचौक से अपने गांव की तरफ आ रहे था तो रास्ते में डोएडा जंगल में लावारिस बैलों ने चारों तरफ से इनको घेर लिया और इन पर हमला किया। गहरे जख्मों को नहीं सहते हुए इनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की पुस्टि पंचायत के प्रधान बलराज चौधरी ने की है।

बता दें कि लावारिश बैलों और सांढ अब तक कई जाने ले चुके हैं, वहीं, कई लोग इनके कारण घायल हो चुके हैं, लेकिन इनको हटाने के लिए सरकार की तरफ से कोई भी प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

The post मंडीः डोयडा जंगल में लावारिस बैलों के हमले से बुजुर्ग की मौत appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/31IN1ZP
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.