Ads Top

मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन, कोरोना वायरस से थे पीड़ित, सुधीर चौधरी ने दी जानकारी

पत्रिका डेस्क: मीडिया हाउस में एक और दुखत समाचार सामने आया है। देश के मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से न्यूज एंकर में रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहा था। इस संबंध में जानकारी देते हुए सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया,

‘अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की खबर थी। ये वायरस हमारे इतने करीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफी है…। ॐ शान्ति।’




लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था।

The post मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन, कोरोना वायरस से थे पीड़ित, सुधीर चौधरी ने दी जानकारी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2PAehHw
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.