जब शादी के दिन दूल्हे को पता चला कि दुल्हन उसकी बहन है, फिर जो हुआ उस पर यकीन करना मुश्किल
पत्रिका डेस्क: चीन में एक शादी (wedding) के दौरान एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां शादी (wedding) से कुछ देर पहले ही लड़के को पता चला कि दुल्हन (Bride) उसकी (sister) बहन है। दरअसल, चीन के जिआनग्सू प्रांत के सोझोउ (Sojou of jiangsu province) में शादी के दौरान लड़के की मां की नजर होने वाली दुल्हन के हाथों पर पड़ी और जोर-जोर से रोने लगी। जिसके बाद दूल्हे ही नहीं बल्कि वहां मौजूद हर लोग हैरान हो गए। क्योंकि, जो राज खुला उसकी कल्पना तक किसी ने ना की थी।
जानकारी के मुताबिक, घटना चीन के जिआनग्सू प्रांत के सोझोउ (Sojou of jiangsu province) की है. बताया जा रहा है कि यहां एक शख्स की शादी हो रही थी. अचानक दूल्हे की मां की नजर दुल्हन के हाथों पर पड़ी. उन्होंने हाथ पर कुछ ऐसा देखा, जिसकी कल्पना सपने में भी नहीं की थी और जोर-जोर से वह रोने लगीं. रिपोर्ट के अनुसार, जिस कपल की शादी हो रही थी असल में वह भाई-बहन निकल गए। क्योंकि, दुल्हन के हाथों पर जन्म का निशान बना हुआ था, जिसे महिला पहचान गई। बाद में खुलासा हुआ कि 20 साल पहले यह लड़की गुम हो गई थी और सड़क किनारे एक परिवार को यह बच्ची मिली। जिसके बाद उन्होंने इस बच्ची को गोद ले लिया। लेकिन, मां अपनी बेटी को पहचान गई। कुछ देर तक फैमिली ड्राम चला
लेकिन, हैरानी की बात ये है कि मां को उसी शादी से कोई एतराज नहीं हुआ। क्योंकि, महिला ने खुलासा किया कि दूल्हा उसका असली बेटा नहीं है बल्कि उसने गोद लिया था. इसलिए, इस शादी से किसी को कोई शिकायत नहीं हुई। महिला ने बताया कि 20 साल पहले उसकी बेटी गुम हो गई थी उन्होंने उसे काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जब सच्चाई सबके सामने आई तो लोगों भी भावुक हो गए और दोनों को ढेर सारी बधाई भी दी। फिलहाल, ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ।
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ
The post जब शादी के दिन दूल्हे को पता चला कि दुल्हन उसकी बहन है, फिर जो हुआ उस पर यकीन करना मुश्किल appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2PNvH3B
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: