Ads Top

हिमाचल: रिश्तों को शर्मसार करने वाला हैवान पिता भी हुआ गिरफ्तार, बालों से घसीटकर की थी बेटी की पिटाई, देखे वीडियो

कुल्लू(बी.शर्मा): देव भूमि हिमाचल में रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना ने पूरे हिमाचल प्रदेश को हैरान कर दिया है दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में जिला कुल्लू के वार्ड नंबर 10 से सामने आई एक वायरल वीडियो में पूरे हिमाचल में तहलका मचा दिया था। जिसने पहले दादा-दादी अपनी पोती की बेहरामी से पिटाई करते हैं जिसका वीडियो जब किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया तो पुलिस ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दादा दादी को सलाखों के पीछे डाला हुआ था। लेकिन उसके चंद दिनों बाद पिता का भी मारपीट करता हुआ एक वीडियो सामने आया हुआ है

जिसमें देखा जा सकता है कि हैवान पिता किस तरह से अपनी बेटी को बालों से घसिटा हुए बेहरामी से मारता है इतना ही नहीं उसे रस्सी से बांधकर उसकी खूब पिटाई करता है जहां हमारे देश में आज कन्या को एक देवी का स्थान दिया जाता है लेकिन ऐसी घटना जब देवभूमि हिमाचल में ही सामने आए तो लोगों का दिल दहल उठेगा। अब इस सोशल मीडिया पर हर कोई आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठा रहे है। जिला कुल्लू के मुख्यालय वार्ड नंबर 10 में अपनी ही बेटी के साथ मारपीट करने के आरोप में अब पिता को भी कुल्लू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले कुल्लू पुलिस की टीम ने दादा दादी को गिरफ्तार किया था।




वहीं अब पिता के द्वारा अपनी ही बेटी की पिटाई करने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसके आधार पर कुल्लू पुलिस ने अब पिता पर भी कानूनी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पिता अपनी बेटी की खूब पिटाई कर रहा है। उसे बालों से घसीटते हुए घर से बाहर लेकर जाता है। बाप की निर्दयता यहीं नहीं रुकती है। इसके बाद वह अपनी बेटी के हाथ बांध देता है।




लड़की की रो रही है लेकिन इस बाप का दिल नहीं पसीजता। एसपी कुल्लू पुलिस गौरव सिंह ने कहा कि छानबीन के दौरान पुलिस ने लड़की के बाप को उसकी पिटाई के लिए दोषी पाया गया। कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। अब लड़की को उसके बाप, दादा और दादी के हवाले नहीं किया जाएगा बल्कि लड़की को उसकी मां के हवाले किया जाएगा। मामले में गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों की आवश्यक काउंसलिंग भी की जाएगी।

इस लिंक पर देखें वीडियो- https://youtube.com/shorts/Ahb4wkYIon4?feature=share

The post हिमाचल: रिश्तों को शर्मसार करने वाला हैवान पिता भी हुआ गिरफ्तार, बालों से घसीटकर की थी बेटी की पिटाई, देखे वीडियो appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3nugzo9
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.