Ads Top

मंडीः कोरोना की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सहयोग करेंगे एबीवीपी के कार्यकर्ता

मंडी। कोरोना के संकट में अगर किसी भी तरह से प्रशासन को सहयोग की आवश्यकता होगी तो एबीवीपी के कार्यकर्ता हमेशा तैयार हैं। यह बात एबीवीपी इकाई सरकाघाट के पदाधिकारियों ने एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल से मिलकर कही। उन्होंने एसडीएम कार्यालय में उनसे मुलाकात की और इच्छा जताई कि अगर प्रशासन को उचित लगे तो एबीवीपी के कार्यकर्ता इस गंभीर स्थिति में हर तरह का सहयोग करने को तैयार हैं।

 

इस पर एसडीएम सरकाघाट ने पदाधिकारियों में इकाई अध्यक्ष नेहा और ईकाई सह सचिव विशांत ठाकुर से कहा कि आपने यह बहुत ही बेहतर प्रस्ताव रखा है। ऐसे समय में अगर कोई स्वेच्छा से लोगों की जिंदगियों को बचाने के लिए आगे आए और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद करना चाहे तो उन्हें कौन इनकार कर सकता है। उन्होंने कहा प्रशासन को जब भी जरूरी पड़ेगी आपकी सेवाएं जरूरी ली जाएंगी। इस दौरान एसडीएम के द्वारा इन पदाधिकारियों को सरकाघाट के स्वयंसेवियों वाले ग्रुप में भी एड किया।

The post मंडीः कोरोना की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सहयोग करेंगे एबीवीपी के कार्यकर्ता appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3dQwhGU
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.