मंडीः कोरोना संकट के दौर में मदद को हमेशा तत्पर हैं जिप सदस्य मनीश शर्मा
मंडी। सरकाघाट क्षेत्र के तहत नबाही वार्ड के जिला परिशद सदस्य मनीश शर्मा कोरोना के इस संकट में लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा है कि कोई भी जरूरत पड़े तो वह अपनी टीम के साथ हमेशा मदद के लिए तैयार रहेंगे। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र वासियों के लिए अपने नंबर भी जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह दौर सभी के लिए बहुत मुश्किल चल रहा है। मगर इस दौर में सभी एक दुसरे की मदद करें और एक सकारात्मकता का संदेश दें तो बहुत जल्द से भयाभय बीमारी से जंग जीत सकते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि अस्पताल, एंबुलेंस, ऑक्सीजन, बैड आदि की उपलब्ध न हो तो उनको इस बारे में सूचित करें ताकि वह तुरंत हर संभव मदद कर सकें।
बता दें कि मनीश शर्मा के द्वारा पिछले साल भी कोरोना योद्घा की भूमिका अदा की है। उन्होंने यूपी, बिहार सहित अन्य राज्यों के दर्जनों लोगों को उनके घरों तक वाहनों से पहुंचाने की व्यवस्थाएं की थी। इसके अलावा कई तहर की अनुमतियां लोगों को दिलाने में भूमिका निभाई। मनीश शर्मा के द्वारा ऐसे लोगों को मदद पहुंचाई गई जो कि लॉकडाउन के समय में भूख से तड़प रहे थे। ऐसे लोगों तक उन्होंने कठिन परिस्थितियों में राशन और भोजन पहुंचाया था। इस बार फिर वह कोरोना की इस विकट स्थिति में लोगों की मदद के लिए आने आ गए हैं ओर लोगों से कह रहे हैं कि किसी भी मदद के लिए उनसे बिना किसी संकोच के संपर्क करें।
The post मंडीः कोरोना संकट के दौर में मदद को हमेशा तत्पर हैं जिप सदस्य मनीश शर्मा appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3eC1FYL
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: