हिमाचल में फर्श पर तड़पती रही कोरोना संक्रमित महिला, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आगे रोते बिलखते रहे परिजन, मुंह मोड़ते हुए निकले सीएम
सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर लगता है अब पानी सर से गुजर गया है। भयावह हो रही स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला भी पीड़ितों का दुखड़ा सुन हक्का-बक्का रहा। आज शुक्रवार को जिला सिरमौर में कोरोना से निपटने को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नाहन पहुंचे। मुख्यमंत्री सीधे हेलीपैड से सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने कुछ मिनट रुकने के बाद नाहन मेडिकल कॉलेज के निमार्णाधीन भवन का निरीक्षण किया।
जिसके बाद वह सीधे नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल, बलदेव तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता आदि रहे। डॉ राजीव बिंदल ने नाहन मेडिकल कॉलेज में कोरोना को लेकर जो कमियां अस्पताल में मौजूदा समय है उनको लेकर अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री इमरजेंसी कक्ष और आईसीयू का जायजा लेने भी पहुंचे।
हैरानी करने वाली बात तो यह थी कि आईसीयू पूरा का पूरा खाली था और कोरोना से पीड़ित मरीज सड़कों पर पड़े थे। एक महिला जो कोरोना से संक्रमित थी और उसके परिजन रोते बिलखते रहे मगर मुख्यमंत्री उनके ठीक आगे से मुंह मोड़ते हुए निकल गए। जिसके बाद कोरोना उपचार को लेकर और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही को लेकर मरीजों के परिजनों ने मुख्यमंत्री के आगे जमकर गुबार निकाला। एक महिला जिसका पति मरणासन्न स्थिति में है और कुछ ऐसे व्यक्ति भी थे जिनके मरीज कोरोना से मर चुके थे और उनके मृतक शरीर के साथ जो डॉक्टर ने खिलवाड़ किया उसको लेकर भी स्थिति से अवगत कराया गया।
हैरान कर देने वाली बात तो यह थी की इन पीड़ित परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नर्सिंग स्टाफ की जमकर तारीफ भी करी। वास्तु सिटी के बारे में स्थानीय विधायक ने भी लोगों की बातों का समर्थन करते हुए चिकित्सकों की लापरवाही की बाबत जानकारी दी। कोरोना संक्रमित पेशेंट की तीमारदार महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोविड-19 वार्ड में केवल नर्स और सफाई कर्मचारी ही उनकी देखरेख करते हैं। जबकि डॉक्टर कभी भी उनके वार्ड में निरीक्षण करने नहीं आते हैं।
The post हिमाचल में फर्श पर तड़पती रही कोरोना संक्रमित महिला, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आगे रोते बिलखते रहे परिजन, मुंह मोड़ते हुए निकले सीएम appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2QHOu0E
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: