हिमाचल: कुल्लू में चिट्टे की खेप समेत दबोचा युवक, दिल्ली से हिमाचल पहुंची थी खेप
कुल्लू(बी.शर्मा): जिला कुल्लू के भुंतर में हवाई अड्डा के समीप ही पुलिस की टीम ने एक युवक से 11 ग्राम हेरोइन बरामद की है। वहीं युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने एक युवक के कब्जे से यह हेरोइन बरामद की है। युवक आज ही दिल्ली से इस हेरोइन को लेकर भुंतर पहुंचा था।
लेकिन इससे पहले कि वह इसे अन्य युवकों में सप्लाई कर पाता। उसे पहले ही पुलिस की टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए युवक की पहचान अभिषेक निवासी खड़ी हार के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की टीम लगातार जुटी हुई है और रोजाना नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
युवक दिल्ली से 11 ग्राम हेरोइन लेकर आया था और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं युवक के अन्य साथियों के बारे में भी कुल्लू पुलिस के द्वारा पूछताछ की जाएगी।
The post हिमाचल: कुल्लू में चिट्टे की खेप समेत दबोचा युवक, दिल्ली से हिमाचल पहुंची थी खेप appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3u2X9cv
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: