चंबा में कोरोना से महिला लेक्चर की मौत, दो दिन के लिए डलहौजी बाजार बंद
चंबा: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिलां चंबा जिला के डलहौजी की रहने वाली एक महिला लेक्चरर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। महिला का पति कोविड अस्पताल में उपचारधीन है।
दोनों खांसी व सां लेने की दिक्कत के चलते डलहौजी अस्पताल पहुंचे थे। दोनों का वहां पर कोरोना टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद दोनों को चंबा अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में महिला लेक्चरर ने दम तोड़ दिया। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि एहतियात के तौर पर डलहौजी बाजार दो दिन बंद रहेगा।
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ
The post चंबा में कोरोना से महिला लेक्चर की मौत, दो दिन के लिए डलहौजी बाजार बंद appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2R8A8pQ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: