वॉयलेटर्स कैमरों द्वारा दिन या रात कभी भी पकड़े जा सकते हैं ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले : गौरव सिंह
कुल्लू:आईटीएमएस सिस्टम में रैश ड्राइविंग,बाइक स्टंट, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, यूजिंग मोबाइल,ओवरस्पीडिंग के कुल्लू में 2270 तो मनाली में हुए 1031 चालान। 189150 रु की जा चुकी है वायलेशन की कंपाउंडिंग हिमाचल प्रदेश का पहला और दूसरा आईटीएमएस कुल्लू और मनाली शहर में टउ एरिया में 40 की स्पीड से ज्यादा गाड़ी की स्पीड होने पर वॉयलेशन कैमरे द्वारा रिकॉर्ड होता है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश का पहला और दूसरा आईटीएमएस कुल्लू और मनाली में लगाया गया
जिससे यातायात नियमों की पालना को बढ़ाने के लिए कुल्लू शहर के अंदर पिछले एक वर्ष में 2270 चालान जिनमे 1563 ओवरस्पीडिंग के,674 बिना हेलमेट और 33 ट्रिपल राइडिंग के चालान किए गए और मनाली शहर के अंदर इस वर्ष मार्च अंत तक 1031 चालान जिनमे 684 ओवरस्पीडिंग के,333 बिना हेलमेट और 14 ट्रिपल राइडिंग और यूजिंग मोबाइल के चालान नंबर प्लेट पढ़ने वाले सीसीटीवी कैमरों द्वारा किए गए हैं।जिनमें कुल्लू मनाली एमसी एरिया में लगे कैमरों द्वारा वाहन चालक की नंबर प्लेट को रीड करके चालक द्वारा किए गए ट्रैफिक वॉयलेशन को रिकॉर्ड करके उसकी फोटो, उस दिन की तारीख व समय के साथ चालक के पते पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आईटीएमएस सिस्टम में रैश ड्राइविंग,बाइक स्टंट, विथाउट हेलमेट,ट्रिपल राइडिंग , यूजिंग मोबाइल,ओवरस्पीडिंग इत्यादि को कैमरों से डिटेक्ट करके चालान भी किया जा रहा है।
चालान का भुगतान ट्रैफिक कंट्रोल रूम कुल्लू व मनाली कंट्रोल रूम में 7 दिन के अंदर किया जा सकता है उसके बाद चालान कोर्ट में भेज दिया जाता है। गौरव सिंह ने कहा कि कुल्लू पुलिस की सभी चालकों से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर कैमरों से चालान होने से बचें। वॉयलेटर्स कैमरों द्वारा दिन या रात कभी भी पकड़े जा सकते हैं। इसलिए यह न सोचें कि कोई पोलिसकर्मी नहीं देख रहे, सावधान रहें।
कुल्लू – मनाली शहर में टउ एरिया में 40 की स्पीड से ज्यादा गाड़ी की स्पीड होने पर वॉयलेशन कैमरे द्वारा रिकॉर्ड होता है। खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले चालकों की कुछ फोटो यहां अटैच है जिनमे कई चालक ओवरस्पीडिंग, विदाउट हेलमेट वाहन चला रहे है। उन्होंने बताया कि वायलेशन की कंपाउंडिंग 189150 रु की जा चुकी है।
The post वॉयलेटर्स कैमरों द्वारा दिन या रात कभी भी पकड़े जा सकते हैं ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले : गौरव सिंह appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3s22HSQ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: