Ads Top

चंबा के भरमौर में तीन मंजिला मकान जलकर राख, सुबह-सवेरे पेश आई घटना

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दायरे में आने वाले ग्राम पंचायत बकाणी के भजलुई गांव में एक भ्यांनक अग्निकांड़ का मामला सामने आया है। जहां पर तीन मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया है। घटना आज सुबह करीब आज आठ बजे की बताई जा रही है। घटना के समय जब आग लगी तो परिवार में अफरातफरी मच गई है।

इस घटना में करीब आठ लाख का नुक्सान बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह के समय जब घर के अचानक धुंआ निकला तो ग्रमीणों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने मौके पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकाला। और आग बुझाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया। बड़ी देर बाद जब ग्रमीणों ने आग पर काबू पाया।




गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई। उधर इस संबंध में जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार हंसराज रावत ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीडित परिवार के सदस्यों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

The post चंबा के भरमौर में तीन मंजिला मकान जलकर राख, सुबह-सवेरे पेश आई घटना appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3tQDj45
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.