हिमाचल: गौशाला में अचानक लगी आग, तीन बौलों की जिंद जलकर मौत
सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत शिवपुर के पाटन घाटी में आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति के तीन बैलों की जिंद जलकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मवेशी गौशाला में बंधे हुए थे।
उधर वनरक्षक बहादुर सिंह शर्मा पशु औषधालय हरिपुरधार से पशु संयोजक सहित मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। स्थानीय युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि घटना बिते दिन देरशाम की है। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थानीये लोगों की मदद से आग पर काबू पाया है।
The post हिमाचल: गौशाला में अचानक लगी आग, तीन बौलों की जिंद जलकर मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3mckoO2
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: