Ads Top

हिमाचल के इस सरिया उद्योग में गर्म लोहा गिरने से दो मजदूरों की मौत, चार गंभीर घायल, मृतक निकले कोरोना पॉजिटिव

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के उद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक बड़ा हादसा पेश आया है। जहां पर एक सरिया उद्योग में गर्म लोहा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। घटना बिते दिन देररात की बताई जा रही है। साथ ही इस घटना में चार अन्य मजदूर भी बूरी तरह से घायल हो गए है। वहीं पुलिस को सुबह के समय घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचगई और हादसे का जायजा लिया।

मृतक मजदूरों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर प्रशासन की ओर से घायलों को पांच-पांच हजार, जबकि मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये फौरी राहत दी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक उद्योग में मजदूर लोहा पिघलाने के लिए फरनेस में स्क्रैप डाल रहे उसी दौरान अचानक पिघलता स्क्रैप में एक मिट्टी वाला पाइप डालने से फट गया और पिघला हुआ लोहा कामगारों पर गिर गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई


हालांकि उन्हें उसके बाद तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया काटना इतनी दर्दनाक थी कि दोनों कामगार बुरी तरह से जल गए थे। मृतकों का जब कोरोना की जांच करवाई गई तो दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।


मृतकों की पहचान रंजन और चंद्रेश्वर के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान नालागढ़ के बसौट गांव के रहने वाले मुख्तयार सिंह (40), बिहार के शिवान जिले की बरहरिया तहसील के कोरीगांव के रंजन (38), चंद्रेश्वर, शंभू, ओमप्रकाश और बिंदलेश के रूप में हुई है। इस संबंध में डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि टिंकू कंपनी के संचालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है

The post हिमाचल के इस सरिया उद्योग में गर्म लोहा गिरने से दो मजदूरों की मौत, चार गंभीर घायल, मृतक निकले कोरोना पॉजिटिव appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3d3JoUV
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.