Ads Top

मंडीः राजकीय मॉडल केंद्र प्राथमिक पाठशाला बग पौंटा सरकाघाट में नंबर वन

मंडी। राजकीय मॉडल केंद्र प्राथमिक पाठशाला बग पौंटाऺ विधानसभा सरकाघाट क्षेत्र में पहली ऐसी पाठशाला बन चुकी है, जिसमें 30 अप्रैल तक कुल बच्चों की संख्या 162 तक पहुंच चुकी है। इसमें पौटाऺ पंचायत, अप्पर बरोट पंचायत, सुरपुर, जबोठ पंचायत के तक के बच्चों ने प्रवेश लिया है। सबसे बेहतर बात यह है कि अभी तक किसी भी सरकारी प्राथमिक पाठशाला में इतने बच्चे नहीं है।

 

इस तरह से दिन प्रतिदिन यहां पर बच्चों का प्रवेश बढ़ रहा है।स्कूल प्रबंधन समिति और पाठशाला के स्टाफ ने इसके लिए इन पंचायतों में जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला करवाने के लिए प्ररित किया और सभी अभिभावकों ने इसमें सहयोग भी किया। इसके लिए स्कूल की एसएमसी और स्टाफ ने अभिभावकों का भी धन्यवाद किया है। स्कूल के मुख्य अध्यापक चेत सिंह ठाकुर ने बताया कि स्कूल में 162 बच्चों का होना बहुत ही खुशी की बात है।

 

उन्होंने कहा कि आजकल इस पाठशाला में कक्षा बार अध्यापक उपलब्ध हैं।  2 अध्यापिकाएं स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से रखी गई हैं और बच्चों को उनकी इच्छा के अनुसार मीडियम  हिंदी और इंग्लिश की स‌ुविधा है । यहां पर आजकल सभी स्टाफ बच्चों को गूगल मीट के द्वारा शिक्षा दे रहे हैं।

The post मंडीः राजकीय मॉडल केंद्र प्राथमिक पाठशाला बग पौंटा सरकाघाट में नंबर वन appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3u1BlOp
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.