मंडीः साहज में ढांक से गिरकर व्यक्ति की मौत
मंडी। उपमंडल करसोग की साहज पंचायत में एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10 हजार राहत राशि जारी कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर बाद हरिराम पुत्र कुंदन गांव डुमो जब किसी काम से वापस घर लौट रहा था तो कांडा के समीप ढांक से पांव फिसल गया, जिस कारण वह रास्ते से लुढ़क कर खाई में गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी सबसे पहले रास्ते से होकर गुजर रहे बच्चे को लगी, जिसने रास्ते में एक लिफाफा गिरा हुआ देखा।
इस पर जब उसने तलाश शुरू की तो साथ ही निचली तरफ एक व्यक्ति को गिरे हुए देखा। इसकी सूचना उसने तुरंत परिजनों को दी, जिस पर गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि पीड़ित परिवार को राहत के तौर पर 10 हजार की राशि जारी की गई है।
The post मंडीः साहज में ढांक से गिरकर व्यक्ति की मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/32bFRNP
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: