मंडीः बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित लघु फिल्म मुकाम रिलीज
मंडी। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित देवभूमि फिल्म इंटरटेनमैंट के बैनर तले बनी लघु फिल्म मुकाम को सरकाघाट में रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म को डीएसपी चंद्रपाल सिंह और सामाजसेविका प्रेम कुमारी के द्वारा लांच करवाया गया। इस दौरान फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों सहित शहर के जाने माने लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी को यह लघु फिल्म दिखाई गई।
इस मौके पर डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने फिल्म को प्रेरणादायी बताया और सभी कलाकारों के अभिनय की प्रशंशा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म समाज में बेटियों के प्रति जिन लोगों की सोच अभी तक नहीं बदली उनकी सोच को बदलेगी। वहीं, इस मौके पर सामाजसेविका प्रेम कुमारी ने भी फिल्म के जरिए दिए गए संदेश की सराहना की और कहा कि सभी कलाकारों का यह बेहतर प्रयास रहा है। उधर इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज बाबा, महासचिव संजय ठाकुर, पवन प्रेमी, बीआर कौंडल, सुनील, लक्की आदि मौजूद रहे।
The post मंडीः बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित लघु फिल्म मुकाम रिलीज appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3dwS6tA
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: