हिमाचल: पंजाब के युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
कुल्लू(बी.शर्मा)जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में एक पर्यटक की संदिग्ध मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा । मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक मणिकर्ण घाटी में एक होम स्टे में ठहरा हुआ था। पंजाब के पठानकोट स्थित गांव लहरू का 35 वर्षीय पर्यटक 11 अप्रैल को मणिकर्ण पहुंचा और एक होमस्टे में रुका हुआ था। लेकिन वह अपने कमरे में मृत हालत में पड़ा मिला।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कमरे के भीतर की वीडियो व फोटोग्राफी की गई। पर्यटक की मौत को लेकर पुलिस ने संबंधित होम स्टे के स्टाफ के बयान लिए। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पर्यटक युवक एक होमस्टे में रुका हुआ था। बीती रात को वह अपने कमरे में सोया हुआ था।
लेकिन सुबह वह नहीं उठा और मृत अवस्था में पाया गया। उन्होंने कहा कि युवक की मौत की सूचना परिजनों को दे दी है। परिजनों के पहुंचने पर युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटक की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
The post हिमाचल: पंजाब के युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3a7kMbK
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: