चंबा पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिहार के समीप फंसा ट्राला, यातायात प्रभावित
चंबा: चंबा पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह परिहार के समीप एक ट्राला सडक के बीचों-बीच फंस गया। जिसके चलते यातायात तीन घंटों के लिए बंद रहा है। इस दौरान दोनों ओर से आ रहे वाहनों के पहिए थमे रहे। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। उसके बाद करीब एक घंटे बाद एनएचएआइ की टीम ने मशीनरी मौके पर पहुंची और मार्ग से ट्रॉले को हटाकर मार्ग को यातायात के लिए बाहल किया हुआ है।
मार्ग बंद होने से सुबह के समय दूध, ब्रेड व सब्जियों समेत अन्य रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं भी सुबह करीब आठ बजे मुख्यालय पहुंच पाई। पठानकोट मार्ग के बंद होने की सूचना पाते ही एनएच प्रबंधन ने लेबर व जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचकर यातायात बहाली को लेकर ट्रॉले को बीच सड़क से हटाया हुआ है। इसके बाद ही बीच राह में फंसे लोगों ने राहत की सांस लेते हुए गंतव्य की राह पकड़ी।
The post चंबा पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिहार के समीप फंसा ट्राला, यातायात प्रभावित appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3wT2WDp
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: