Ads Top

मंडीः मुख्यमंत्री ने सुंदरनगर में मातृ एवं शिशु अस्पताल का किया लोकार्पण

मंडी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां से वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के सुंदरनगर में 12 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मातृ एवं शिशु अस्पताल का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने शिमला से सुंदरनगर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अस्पताल को वर्तमान राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष और तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने वर्ष 2017 में राज्य के लिए स्वीकृत किया था और पिछले तीन वर्षों के दौरान इस परियोजना के कार्य में तेजी लाने के उपरान्त आज जनता को समर्पित किया गया है

 

। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस अस्पताल का उपयोग समर्पित कोविड-19 अस्पताल के रूप में किया जाएगा और यह जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 अस्पताल के रूप में समर्पित किया गया है और अतिरिक्त 100 बिस्तरों की क्षमता वाले प्री-फैब्रिकेटिड अस्पताल का कार्य भी कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के निर्वाचित प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं और दिशा-निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई आरंभ करने का आग्रह किया, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल भी सीएम के साथ मौजूद रहे।

 

उधर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के लिए 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मातृ एवं शिशु अस्पताल समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय राणा, भाजपा मंडलाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर और उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

The post मंडीः मुख्यमंत्री ने सुंदरनगर में मातृ एवं शिशु अस्पताल का किया लोकार्पण appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3dT7Msw
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.