मंडी: कार और कैंटर के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौत दो गंभीर घायल
मंडी: जिला मंडी के उपमंडल संदरनगर में एक दर्दनाक कार हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। यहां पर एक कार और कैंटर के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। हाइसे के बाद स्थानीये लोगों ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुंदरनगर के कांगू के समीप एक कार (एचपी 01के-4278) जो कि मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी, सामने से आ रहे कैंटर के साथ विपरीत दिशा में टकरा गई। इससे मौके पर कार में बैठे प्रीतम सिंह निवासी चेड़ा कांडी (बंजार) की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि कार में सवार मथुरा देवी और ड्राइवर दुर्गा सिंह को उपचार के लिए सुंदरनगर भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि कार वाले की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ
The post मंडी: कार और कैंटर के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौत दो गंभीर घायल appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/39QnW3v
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: