पांगी में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन महिलाओं की मौत समेत, चार घायल, तीनों महिलाओं ने एक किलोमीटर पहले ली थी लिफ्ट
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में एक पिकअप सड़क हादसे की शिकार हो गई है। यह हादसा किलाड़ सेचू मार्ग पर पेश आया है। इस हादसे में पिकअप करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है। हादसे में तीन महिलाओं की मौत समेत चार घायल हुए है। हादसा सोमवार सुबह का बताया जा रहा है। जब पिकअप में सवार होकर सात लोग किलाड़ के लिए रवाना हुए थे, तो साच पंचायत से कुछ दूरी पर स्थित साच-घराट नामक स्थान पर हादसे की शिकार हो गई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए है।
हादसे के बाद तीन महिलाओं की मौके ही मौत हो गई है। वहीं चार लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। साथ ही घायलों से बाहर निकालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया जहां पर एक की हालत गंभीर बताते हुए उसे कुल्लू रैफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायाजा लिया हुआ है। मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतकों की पहचान शांति देव पत्नी सुरज राम निवासी साच, मान देई पत्नी हरी कृष्ण साच, महात्म देई पत्नी कर्म लाल पंचायत साच के रूप में हुई है।
वहीं घायलों की पहचान 38 वर्षीय नेक चंद पुत्र भागी राम गांव मिचम पंचायत सहाली, 27 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र तारा चंद गांव मिचम पंचायत सहाली, 17 वर्षीय प्रिया कुमारी पुत्री तेज सिंह गांव घिसल पंचायत साच, 18 वर्षीय शर्मिला पुत्री संसार चंद गांव घिसल पंचायत साच के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादस साच पंचायत के साथ लगते साच-घराट पुल के समीप पेश आया है। पिकअप कुमार नाले में गिरी हुई है।
इस संबंध में एचएचओ पांगी नितिन चौहान ने बताया कि मृतक महिलाएं लोक निमार्ण विभाग की मजदूर है। जाकि साच जीरो प्वांईट जा रही थी। उन्होंने बताया कि तीनों महिलाओं के पास विभाग का चूना था। जिसको लेकर उन्होंने पिकअप से लिफ्ट ली हुई थी। लिफ्ट लेने के बाद कुछ दूरी पर पिकअप हादसे की शिकार हो गई। उन्होंने बताया की तीनों महिलाएं पिकअप के डाले में बैठी हुई थी। उधर पुलिस ने चालक नेक राम के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि चालक की लापरवाही के कारण पिकअप सड़क हादसे की शिकार हुई है। हादसा उस समय पेश आया जब पिकअप साच-घराट के समीप एक तीखे मोड के समीप पहुंची तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिससे पिकअप गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे स्थानीये अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। वहीं एक युवती की हालत को देखते हुए उसे कुल्लू रैफर कर दिया गया है।
The post पांगी में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन महिलाओं की मौत समेत, चार घायल, तीनों महिलाओं ने एक किलोमीटर पहले ली थी लिफ्ट appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2PMFdUJ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: