Ads Top

हिमाचल: दो साल के मासूम ने गलती से पी लिया डीजल, टांडा में तोड़ा दम

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक दो साल के मासूम ने गलती से डीजल पी लिया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना नादौन के दायरे में पेश आई है। जहां पर दो साल के मासूम ने गलती से बोतल में रखे डीजल को पी लिया है। बताया जा रहा है कि नादौन के वार्ड नंबर-7 के नगारड़ा नामक स्थान के साथ लगते मान खड्ड किनारे पर प्रवासी बच्चे अपनी झुग्गियों के पास खेल रहे थे। इसी दौरान एक दो साल का मासूम अचानक बेसुध होकर जमीन पर गिर गया।

और साथ में खेल रहे बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इतने में परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बच्चे को तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को तुरंत टांडा रेफर कर दिय। जहां पर बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया।

और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने ब्यान दिया है कि उन्होंने आग व स्टॉप जनाने के लिए अपने झुग्गियों में डीजल रखा हुआ था। और बच्चे ने उसे पी लिया जिसस उसकी तबीयत खराब हो गई।

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ


The post हिमाचल: दो साल के मासूम ने गलती से पी लिया डीजल, टांडा में तोड़ा दम appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/31TN19G
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.