Ads Top

Breaking: धर्मशाला में तेज रफ्तार बाईक कार से टक्कराई, मां-बाप की इकलौती बेटी की मौत, युवक घायल

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला के सिद्धबाड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई है। हादसा धर्मशाला के सिद्धबाड़ी के विधानसभा रोड़ पर पेश आई है। बताया जा रहा है कि बाईक योल से आ रहा था। जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंचा तो बाईक कार से टक्करा गई। हादसे के बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं युवक घायल हुआ है। जिसे स्थानीये अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा ओवर स्पीड के कारण पेश आया है।

युवती योल की बताई जा रही है। और वह अपने परिवार की ईकलौली थी। युवक की हलात गंभीर बताया जा रही है जिसे अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बाईक पर सवार होकर एक युवती व एक युवक योल से बाईक नंबर एचपी 39डी-4218 पर सवार होकर धर्मशाला की ओर आ रहे थे जैसे ही सिद्धबाड़ी के समीप पहुंचे तो बाईक एक कार से टक्कारा गई। हादसे के बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई है।




घटना की सूचना पुलिस को स्थानीये लोगों ने दी है। स्थानीये लोगों ने बताया कि बाईक तेज रफ्तार में थी। हांलिक इस घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया है। लेकिन कार की नंबर प्लेट मौके पर ही गिर गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना 11:30 की बताई जा रही है।

The post Breaking: धर्मशाला में तेज रफ्तार बाईक कार से टक्कराई, मां-बाप की इकलौती बेटी की मौत, युवक घायल appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3gPqfZ5
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.