College Girl Murder Case: युवती और आरोपी की Whats App चैट खोलेगी हत्या का राज, हत्या से पहले हुई थी चैट
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में युवती की हत्या मामले में पुलिस आरोपी की गंभीरता से पूछताछ कर रही है। न्यायालय ने आरोपी को 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा हुआ था और पुलिस आरोपी से हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिला ऊना के उपमंडल गगरेट के जाडला कोइडी गांव में एक सेवादार द्वारा 21 वर्षीय युवती की हत्या कर उसका शव आश्रम के पीछे जमीन में दफन कर दिया था।
जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से आरोपी को 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा हुआ। हत्यारे सेवादार को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसको लेकर उक्त गांव के ग्रामीणों ने विरोध भी किया था और पुलिस से मांग की थी कि आरोपी को उनके हवाले किया जाए उसे वह अपने तरीके से सजा देंगे। बताया जा रहा है कि आरोपी और युवती की हत्या करने से पहले व्हाट्सएप चैट हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी और युवती का मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा हुआ है।
जिसकी रिपोर्ट बाद इस मामले का बड़ा खुलासा हो सकता है। 22 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी उत्तर प्रदेश के जठी गांव जिला बदायू का रहने वाला है। आरोपी की पहचान विकास दुबे के रूप में हुई है। आरोपी विकास दूबे काफी समय से ऊना के इस आश्रम में सेवादार के रूप में काम करता था। इस मामले में बताया जा रहा है कि आरोपी ने 3 अप्रैल को 12:14 पर युवती के फोन पर कॉल किया है और 12:16 पर विकास दुबे ने युवती को आश्रम के एक कमरे में उसके सिर पर लोहे की रॉड से दो बार वार किया हुआ है । जिसके बाद युवती की मौत हो गई थी इस घटना को छुपाने के लिए आरोपी द्वारा युवती के शव को आश्रम के साथ में एक खेत में दवा दिया था। फॉरेंसिक रिपोर्ट में पता चला है
कि युवती के सिर और गले में चोट के निशान बताए गए हैं। साथ ही जिस लोहे की रॉड से युवती की हत्या की गई है, उस पर खून और युवती के बाल पाए गए हैं। हालांकि इस घटना के समय युवती द्वारा अपनी जान बचाने के लिए चलाई हुई थी लेकिन आरोपी द्वारा जरनेटर को चला रखा था जिस कारण आवाज आसपास नहीं पहुंच पाए । फिलहाल पुलिस द्वारा 3 अप्रैल को हुई घटना की सारी वारदात का सीन रीक्रिएट किया गया है और आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड अन्य साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही वीडियोग्राफी भी की गई है।
लोहे की रॉड को भी पुलिस ने जांच के लिए भेजा हुआ। देव भूमि हिमाचल में यह पहली घटना है कि एक 21 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या की गई है। इस संबंध में पुलिस की माने तो घटना के समय वहां पर एक अन्य पंडित भी मौजूद था उसे भी आरोपी ने उक्त घटना की भनक तक नहीं लगने दी हालांकि आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में इस तरह की कोई वारदात सामने नहीं आई है। फिर भी पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है
डीएसपी सृष्टि पांड ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया हुआ है और बारीकी से सख्ती दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू की है साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
The post College Girl Murder Case: युवती और आरोपी की Whats App चैट खोलेगी हत्या का राज, हत्या से पहले हुई थी चैट appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3mzK5s8
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: