Ads Top

Corona Update Chamba: चंबा में सोमवार को 10 वर्षीय बच्चे समेत 32 नए मामले, 175 मामले एक्टिव

चंबा: Corona Update Chamba: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रही है। अपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिते दिन रविवार को जिला चंबा के एक साथ स्कूल के कम से कम 99 छात्रों और 23 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। डलहौजी पब्लिक स्कूल के छात्र और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

वहीं सोमवार को भी जिला चंबा में कोरोना का कहर थमा नहीं है। जिला चंबा में आज 32 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। जिनमें एक दस वर्षीष बच्चा भी शामिल है। इन मामलों के साथ जिला चंबा में कोरोना से संक्रमितों को आंकड़ा एक बार फिर बढ़कर 3225 हो गया है। वहीं जिलेभर में अभी 175 मामले एक्टिव है। 52 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

जिले में सोमवार को आए मामलों की डिटेल

Detail of Positives:-
1-2) A 36 F and A 44 M, Dalhousie, block Samote
3) A 66 F, Village Dugh, PO Bhalei, block Kihar.
4) A 60 M, Village Gharoti, PO Samote.
5-14) A 51 F, 73 M, 68 M, 11 M, 53 M, 20 F, 50 F, 47 F, 18 M, 68 M village Palei, po Chakloo, block Pukhri
15-30) A 10 M, 19 F, 41 M, 43 M, 40 F, 10 F, 16 F, 18 M, 45 F, 9 M, 39 M, 56 M, 49 F, 16 M, 70 M and 39 M C/O DPS Dalhousie
31-32) A 38 M and 32 F, Pt.JLNGMCH, chamba.
Patients recovered today = 1

Today with 32 positives and 40 case migrated :-

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ


The post Corona Update Chamba: चंबा में सोमवार को 10 वर्षीय बच्चे समेत 32 नए मामले, 175 मामले एक्टिव appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3wt9k3X
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.