Ads Top

Coronavirus India: 24 घंटे में फिर 1 लाख 61 हजार के करीब केस, एक्टिव मामले 12.50 लाख के पार

नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। अब यह कोरोना विकराल रूप दिखा रहा है। हर देश में कोरोना के संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बीत देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड नये मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 1,60,694 केस सामने आए हैं जबकि 880 लोगों की मौत हुई है।

इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,36,86,073 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 1,71,089 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 96,727 लोगों ने मात दी है। इसी के साथ 1,22,50,440 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। लेकिन देश में 12,58,906 मरीज एक्टिव हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

The post Coronavirus India: 24 घंटे में फिर 1 लाख 61 हजार के करीब केस, एक्टिव मामले 12.50 लाख के पार appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3db7Fs4
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.