Ads Top

Delhi To Leh Bus Route: देश का सबसे लंबा रूट: 15 अप्रैल से देश के सबसे लंबे रूट पर दौड़ेगी एचआरटीसी बस

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग होते हुए देश के सबसे लंबे रूट पर अब 15 अप्रैल को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दिल्ली मनाली रूट पर अपना सफर शुरू करेगी। इसके लिए निगम के केलांग डिपो ने भी अपनी तैयारी पूरी कर दी है। वहीं देश भर के सैलानी भी इस साल 15 अप्रैल से मनाली दिल्ली सड़क रोड पर सफर का लुफ्त उठा सकेंगे। अबकी बार अटल टनल रोहतांग के चलते मनाली लेह सड़क मार्ग को बहाल करने में बीआरओ को दो माह पहले ही सफलता हासिल हुई है। इस बार कम बर्फबारी के चलते संगठन के जवानों को सरचू की तरफ बर्फ हटाने में परेशानी नहीं हुई।

टनल बनने से इस रूट की लंबाई 46 किमी कम हुई है। अब बस से 36 की जगह 32 घंटे लगते हैं। टनल बनने से अब 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने की समस्या भी खत्म हो गई है। गौरतलब है कि एशिया के सबसे ऊंचे गांव किब्बर और मनाली-लेह रूट पर रोहतांग दर्रा, बारालाचा दर्रा (16020) नकी दर्रा (15552) लाचुंग दर्रा ( 16620) तंगलंग दर्रा (17480) से होते हुए सेवाएं देने के लिए वर्ष 2017 में एचआरटीसी का केलांग डिपो लिम्का बुक आॅफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुका है। इन्हीं दर्रों से होकर बस लेह पहुंचेंगी।

अटल टनल रोहतांग से पहले 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे के रास्ते लेह-दिल्ली के बीच 1072 किमी का सफर तय था। उन दिनों दिल्ली से लेह तक पहुंचने में बस में 36 घंटे का सफर लगता था। अब अटल टनल बनने से सफर 46 किमी कम हो गया है, जिससे अब लेह से दिल्ली के लिए 32 घंटे लगेंगे। सफर कम होने से किराये में भी कमी आई है। गत वर्ष तक रोहतांग दर्रे के रास्ते लेह-दिल्ली का किराया 1727 रुपये था, अब अटल से होते हुए यात्रियों को प्रति सीट 1656 रुपये देने होंगे। एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा ने बताया कि लेह-दिल्ली के बीच 15 अप्रैल से बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।

The post Delhi To Leh Bus Route: देश का सबसे लंबा रूट: 15 अप्रैल से देश के सबसे लंबे रूट पर दौड़ेगी एचआरटीसी बस appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2PkODGR
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.