Ads Top

असम के पथराकंडी में बीजेपी उम्मीदार की कार से EVM बरामद! प्रियंका गांधी ने खड़े किए सवाल

असम: असम के पथराकंडी विधानसभा कल रात जब कार से ईवीएम ले जाया जा रहा था तो भीड़ ने कार को रोक दिया। आरोप है कि कार चुनाव आयोग की नहीं थी। एएनाई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि चुनाव आयोग की कार खराब हो गई थी। ऐस में अधिकारियों ने रास्ते में गुजर रही कार में लिफ्ट ली, बाद में कार को बीजेपी उम्मीदवार के रूप में पहचाना गया।

 

इस संबंध में प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाकर वीडियो की जांच कराने की मांग की है। असम के स्थानीय पत्रकार अतानु भूयन ने अपने ट्विटर हैंडल ये वीडियो पोस्ट किया है। अतानु भूयन ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि पथरकंडी से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार से ईवीएम मिलने के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया।

 

The post असम के पथराकंडी में बीजेपी उम्मीदार की कार से EVM बरामद! प्रियंका गांधी ने खड़े किए सवाल appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3mdfT5W
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.