Fire in kullu: डुगिलग गांव में गोशाला में आग लगने से 1 लाख के करीब हुआ नुकसान
कुल्लू(संजीव): जिला की लगघाटी के डुगिलग गांव में एक स्थानिय महिला की गौशाला में आग लगने की सूचना पाईगई। वही आग लगने के कारण 1 लाख रुपए का नुकसान का अनुमान है । आग लगने के कारणों का फिल हाल पता नही चल पाया है । वहीं स्थानीय लोग जिनमे देवी राम ,बुल्ले राम, मेघ राजू कुमार विशाल कुमार ,रमेश ठाकुर के प्रयास से गौशाला में लगी आग पर काबू पा लिया गया । अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने भी इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को सौंप दी है।
अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि डुगिलग गांव में एक महिला नाथी देवी की गौशाला में आग लगी हुई है। आग लगते ही स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए और सभी लोगों के प्रयासों से मिलकर गौशाला में लगी आग पर काबू पालिया गया। वही साथ लगते घरों में भी आग को फैलने से रोक दिया गया।
अग्निशमन विभाग मैं कार्यरत दूर्गा सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल गाढ़ी को मोके पर आग पे काबू पाने के लिए भेज दिया गया था पर बीच रास्ते में ही अन्य सूचना मिली कि आग पर स्थानीय लोगों ने काबू पा लिया जिससे दमकल की गाढ़ी को बीच रास्ते से ही वापस बुलालिया गया।
The post Fire in kullu: डुगिलग गांव में गोशाला में आग लगने से 1 लाख के करीब हुआ नुकसान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2QSYxQ9
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: