Ads Top

Himachal Corona Update: हिमाचल में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की मौत समेत 662 नए मामले, विधायक कर्नल इंद्र सिंह और नरेंद्र बरागटा भी भी शामिल

पत्रिका न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश में हर दिन हालत खराब होते जा रहे है। हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में 16 संक्रमितों की मौत समेत दो विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए है। कांगड़ा में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जिनमें पालमपुर की 65 वर्षीय बुजुर्ग, ज्वालामुखी की 46 वर्षीय महिला, ऊना की 57 वर्षीय महिला व सिद्धबाड़ी की 57 वर्षीय महिला की टांडा में मौत हो गई।

जबकि कोहाला की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला और इंदौरा के भाप्पो निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग , हमीरपुर के 72 वर्षीय बुजुर्ग, ऊना के 73 वर्षीय व 78 वर्षीय बुजुर्ग, सरकाघाट की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला, बलद्वाड़ा के 65 वर्षीय बुजुर्ग, थुनाग के 52 वर्षीय व्यक्ति, शिमला चलोंठी के 38 वर्षीय बुजुर्ग, पधर की 68 वर्षीय महिला और सुंदरनगर के 42 वर्षीय संक्रमित ने दम तोड़ दिया।


वहीं भंगरोटू के 60 वर्षीय संक्रमित ने टांडा में दम तोड़ा हुआ है। इन मामलों के साथ प्रदेश में आज 662 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिनमें जिला कांगड़ा 148, जिला मंडी में 152, राजधानी शिमला में 79,जिला सोलन में 57, जिला सिरमौर में 55, जिला बिलासपुर में 49, जिला हमीरपुर में 44, जिला ऊना में 41, जिला कुल्लू में 26, लाहौल-स्पीति नौ, और किन्नौर में दो, जिला चंबा में 15 नए मामले सामने आए है।


वहीं हिमाचल सरकार दो विधायक भी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य सचेतक व जुब्बल-कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। विधायक वक्रमादित्य सिंह भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, वह घर पर ही आइसोलेट हैं।

The post Himachal Corona Update: हिमाचल में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की मौत समेत 662 नए मामले, विधायक कर्नल इंद्र सिंह और नरेंद्र बरागटा भी भी शामिल appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2PZstKq
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.