Ads Top

Himachal News: हिमाचल में आठ विषयों की टेट परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा, 24 मई से करें अवेदन

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज आठ विषयों की टेट के परीक्षा को शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमें JBT, TGT, Arts, Medical, Non-Medical, LT, Shastri, Punjabi and Urdu शामिल हैं। बोर्ड की ओर से जारी (Schedule) शेडयूल के तहत चार जुलाई से Tate Exams को आयोजन किया जाएगा। साथ ही टेट के लिए आॅनलाइन आवेदन 24 मई से शुरू होंगे। आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून होगी।

14 जून से 18 जून तक विलंब फीस 300 रुपए के साथ आॅनलाइन आवेदन होगा। बोर्ड कार्यालय अभ्यर्थियोंको आॅनलाइन आवेदन करते समय उनके विवरण में हुई त्रुटियों को भी दूर करने का अवसर प्रदान कर रहा है। 19 जून से 21 जून तक आॅनलाइन शुद्धि होगी। वहीं अभ्यर्थियों को कैटागिरी व सब कैटागिरी में आॅनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं है। अगर किसी अभ्यार्थी को कैटागिरी व सब कैटागिरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में कैटागिरी व सब कैटागिरी में शुद्धि हेतु निर्धारित तिथियों के अंतर्गत आॅफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जनरल व इसकी अन्य सबकैटागिरी के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपए व एससी, एसटी, ओबीसी, पीएचएच के अभ्यर्थियों के लिए फीस 500 रुपए है। अभ्यर्थियों को आॅनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट गेटवे लिंक पर क्लिक करने उपरांत डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करवाना होगा। उधर, शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टेट परीक्षाओं का शेडयूल जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित नियमों व कोरोना संबंधित सावधानियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को संचालन किया जाएगा।

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ


The post Himachal News: हिमाचल में आठ विषयों की टेट परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा, 24 मई से करें अवेदन appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/39JkdVx
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.