Ads Top

Himachal News: पैदल जा रहे निहंग को लिफ्ट न देने पर कृपाण से दो युवकों पर हमला, एक युवक की अंगुलियां कटी

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में दायरे में आने वाले उपमंडल स्वारघाट के मंडयाली गांव के समीप आज सुबह करबी 11 बजे एक निहंगे में दो स्थानीये लोगों पर हमला कर दिया है। इस दौरन निहंग द्वारा एक युवक की अंगुलियां कटी गई है। पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और आरोपी को जंगल में पकड लिया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि श्री नयना देवी जी के मंडयाली के पास निहंग ने दो युवकों पर कृपाण से हमला किया। एक युवक की अंगुलियां कट गई और दूसरे युवक की बाजू पर वार किया गया। बताया जा रहा है कि मंडयाली गांव के पास निहंग पैदल जा रहा था।


उसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर युवकों से लिफ्ट मांगने लगा लेकिन उन्होंने उसे लिफ्ट नहीं दी। उसके बाद निहंग द्वारा उन पर हमला कर दिया। घायलों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर ग्रामीणों की मदद से आरोपी को जंगल में दबोच लिया।


The post Himachal News: पैदल जा रहे निहंग को लिफ्ट न देने पर कृपाण से दो युवकों पर हमला, एक युवक की अंगुलियां कटी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3drwE9C
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.