Ads Top

hindi Jokes: वैक्सीन लगवाने के नियम: कोरोना वैक्सीन लगवाने गया तो वहाँ ये बोर्ड लगा हुआ था!

वैक्सीन लगवाने के नियम

कोरोना वैक्सीन लगवाने गया तो वहाँ ये बोर्ड लगा हुआ था!

महत्वपूर्ण सूचना:
1. वैक्सीन लेते समय फोटो खींचने के लिए कैमरा, मोबाइल या अन्य उपकरण के साथ अपना साथी या रिश्तेदार साथ में लायें!
2. आधी बांह वाली कमीज या टीशर्ट पहन के आयें जिससे कि कमीज आधा नहीं खोलनी पड़ेगी और फोटो में आप काफी शानदार दिखेंगे!
3. वैक्सीन लगते ही जितना जल्दी संभव हो तुरंत वो फोटो Facebook, WhatsApp या अन्य जगह पर अपलोड कर दें! वर्ना यह वैक्सीन ज्यादा कारगर नहीं रहेगी!
4. वैक्सीन वाले फोटो के साथ कम से कम अगले 24 घंटे तक कोई अन्य फालतू की पोस्ट न करें जिससे कि आपकी वैक्सीन वाली फोटो पर से ध्यान न बंटे!

कोरोना से मुलाकात!

आज रात 11 बजे कोरोना से,मेरी मुलाकात हो गई !

चलते-चलते 6 फीट दूर से, बात हो गयी !

मैंने कहा:- कोरोना ! बड़ा ऊधम. मचाए हो !.

चुनावी रैली छोड़कर, क्यों मेलों,बाजारों ,शादी,समारोहों में आए हो !

क्या तुमको भी लगता है़ डर ! सरकारी आयोजनों से ?

या लाए गए हो तुम भी, किन्हीं खास प्रयोजनों से !

अब मैं तुमसे, तुम्हारा ही इलाज जानना चाहता हूँ !

कल या परसों नहीं ! अभी और आज ही चाहता हूँ !!

ये सुनकर, कोरोना रुआंसा होकर बोला !

कवि महोदय ! तुम सब की पीड़ा गाते हो !

मैं भी तो पीडित हूँ ? क्यों नहीं मेरी व्यथा सुनाते हो !

मैं तो पहले, आया था ! लेकिन अब बुलाया गया हूँ !

सत्ता के सरदारों ने, मुझको हथियार बनाया है़ !

उनकी मर्जी से ही अब मैं, अंदर-बाहर जाता हूँ !

फिर भी जाते-जाते, तुम्हें मैं अपना इलाज बताता हूँ !

जहाँ-जहाँ हिन्दुस्तान में, चुनाव कराया जाएगा !

वहाँ कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया जाएगा !

देश की भोली जनता में, समझ का अभाव है़ !

सुनो कविवर ! मेरा इलाज, सिर्फ और सिर्फ, चुनाव है़ !!




दोस्ती की परिभाषा!

लोगों के बहकावे में आकर कछुए और खरगोश में फिर से पाँच मील की दौड़ लग गई!

तीन मील की दूरी पर जा कर खरगोश ने देखा कि कछुआ बहुत दूर है और उसने सामने के ठेके से एक बोतल ली और पीना शुरू कर दिया!

दो या तीन पैग पीने के बाद… उसने सामने से कछुए को आता हुआ देखा और बोला, “ले भाई, आज तू भी ले!”

कछुआ भी बैठ गया और पीते-पीते बोतल खत्म हो गई!

कछुए ने कहा: तुम मेरे इतने अच्छे दोस्त हो, और मैं तुम्हारे साथ दौड़ने की होड़ के लिए लोगों की बातों में आ गया, तुम्हारे साथ क्या हार क्या जीत? चल भाई एक हॉफ और मँगा ले!”

फिर दोनों खुशी-खुशी घर चले गए!

कथासार:अपने दोस्तों के साथ आख़िर किस बात की रेस! हर समय हार-जीत के पीछे ही भागते न रहें, साथ बैठिये, दो पेग लीजिए और देखिए कि ये ज़िन्दगी सच में कितनी ज़्यादा खूबसूरत है!

सुखी जीवन के 10 सूत्र:

1) जानवरों से प्यार करो, वो स्वादिष्ट भी होते हैं।

2) पानी बचाओ दारू पियो।

3) फल और सलाद बहुत स्वास्थ्य प्रद होते हैं, उन्हें बीमारों के लिए रहने दो।

4) किताबें पवित्र होती हैं, उन्हें मत छुओ।

5) कक्षा में हंगामा नहीं करना चाहिए, जो सो रहे हैं वो जाग सकते हैं।

6) पड़ोसियों से प्यार करो, लेकिन पकडे मत जाओ।

6) ज़िंदगी से कोई चीज़ ऐसे मांगो जैसे तुम्हारे बाप की हो। अगर नहीं मिले तो दुखी मत हो, कौनसी तुम्हारे बाप की थी।

8) शराब पीने से ज़िंदगी की मुश्किलें हल नहीं होती जूस पीने से भी नहीं होती। इसलिए पियो और पीने दो।

9) अगर कोई हमे अच्छा लगता है तो अच्छा वो नहीं हम हैं और अगर कोई बुरा लगता है तो बुरे हम नहीं वो है, क्योंकि हम तो अच्छे हैं।

10) अगर आप अपनी उँगलियाँ को इस्तेमाल अपनी गलतियां गिनने में करेंगे तो दूसरों को ऊँगली करने का वक़्त ही नहीं मिलेगा।




दर्दनाक कहानी!

एक महफिल में एक बुजुर्ग खड़े होकर अपना अनुभव बता रहे थे। मैने स्वयं को अपनी जिंदगी में तीन प्रकार के लोगों से ज्यादा बदनसीब नहीं देखा।

पहला वो जिसके पास भरपूर नए कपड़े हों फिर भी पुराने से काम चलाता हो!

दूसरा वो जिसके घर खाने को भरपूर व्यंजन हों, पर कंजूसी या बीमारी की वजह से खा नहीं पाता हो!

तीसरा वो, जो… इतना कहते ही बुजुर्ग का गला रूँध गया और आँखों में आँसू आ गए!

लोगों ने पूछा, तीसरा कौन?

बुजुर्ग ने भरे गले से जवाब दिया: तीसरा वो, जो भरपूर पैसा और भरपूर शौंक रखने के बावजूद सिर्फ अपनी बीवी के खौफ से दो पैग दारु नहीं पी पाता हो।

उसके इतना कहते ही महफिल में आधे से ज्यादा लोग दहाड़ें मारकर रोने लगे।




बेटे के पेट में ब्लेड!

रात के समय एक डॉक्टर अपने घर पर आराम कर रहा होता है, कि तभी अचानक फोन की घंटी बजती है जैसे ही डॉक्टर फोन उठता है दूसरी ओर से एक औरत की आवाज आती है, “डॉक्टर साहब जल्दी आ जाइए मेरे बेटे ने ब्लेड खा लिया है।”

यह सुन डॉक्टर कहता है, “आप घबराइए नहीं में बस 10 मिनट में वहां पहुंच रहा हूं।”

फोन रख डॉक्टर जल्दी से तैयार होने लगता है, कि तभी अचानक फोन की घंटी फिर से बजती है, और डॉक्टर जैसे ही फोन उठता है दूसरी ओर से आवाज आती है।

“डॉक्टर साहब अब आप आना रहने दीजिये, मेरे पति को दाढ़ी बनाने के लिए दूसरा ब्लेड मिल गया है।”




नींद ना आने का इलाज़!

एक दिन संता थका हारा डॉक्टर के पास आता है और डॉक्टर से कहता है डॉक्टर साहब मेरे पड़ोस में बहुत सारे कुत्ते है जो रात दिन भौंकते रहते है जिस कारण में एक घड़ी के लिए भी नहीं सो पाता।

डॉक्टर ने कहा इसमें कोई चिंता की बात नहीं है मैं तुम्हें कुछ नींद की गोलियां दे देता हूँ वे इतनी असरदार है कि तुम्हें पता ही नहीं चलेगा कि तुम्हारे पड़ोस में कोई कुत्ता है भी या नहीं। ये दवाइयाँ तुम ले जाओ और अपनी परेशानी दूर करो।

कुछ हफ्ते बाद संता वापस डॉक्टर के पास आया और पहले से ज्यादा परेशान लग रहा था और डॉक्टर से कहने लगा डॉक्टर साहब आपकी योजना ठीक नहीं थी अब तो मैं पहले से ज्यादा थक गया हूँ।

डॉक्टर मैं नहीं जानता कि ये कैसे हो गया पर जो दवाईयां दी थी वे नींद आने की सबसे बढ़िया गोलियां थी चलो फिर भी आज मैं तुम्हें उससे भी ज्यादा असरदार गोलियां देता हूँ।

संता: क्या ये सचमुच असर करेंगी पर मैं सारी रात कुतों को पकड़ने में लगा रहता हूँ और मुश्किल से अगर एक-आध को पकड़ भी लूँ तो उसके मुहं में गोली डालना बहुत मुश्किल हो जाता है।




काश देर ना होती!

एक बार एक औरतो से भरी बस का बहुत ही बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया, और उसमे सवार सभी औरतें मर गयी।

यह खबर सुन कर उन सभी औरतों के पति घटनास्थल पर पहुंचे और बड़ी जोर जोर से रोने लगे।

यह सब देख संता जोकि उन आदमियों के साथ घटनास्थल पर गया था वह भी रोने लगा।

परन्तु कुछ देर बाद जब वे सभी आदमी रो कर चुप हो गए तो संता फिर भी रोता रहा, यह देख कर एक आदमी संता के पास आया और उससे बोला,” क्या हुआ भाई क्या तुम्हारी पत्नी भी इस एक्सीडेंट में मर गयी है क्या?”

संता: नहीं?

आदमी: तो फिर तुम क्यों इतनी जोर-जोर से रो रहे हो?

संता: क्योंकि मेरी बीवी की यही बस बस छूट गयी थी।

The post hindi Jokes: वैक्सीन लगवाने के नियम: कोरोना वैक्सीन लगवाने गया तो वहाँ ये बोर्ड लगा हुआ था! appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3a9v1fK
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.