Hindi Jokes: इन चुटकुलों को पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे क्लिक कर जानिए
तारीफ भी पड़ गयी महंगी!
एक आदमी की शादी को 20 साल हो गए थे लेकिन उसने आज तक अपनी पत्नी के हाथ से बने खाने की तारीफ नहीं की।
एक दिन जब वो दफ्तर से घर वापस आ रहा था तो रास्ते में उसे एक बाबा मिले। बाबा ने उस आदमी को रोका और कुछ खाने को माँगा तो आदमी ने बाबा को खाना खिला दिया। बाबा आदमी से बहुत प्रसन्न हुए तो उन्होंने आदमी से कहा कि अगर उसे कोई समस्या है तो बताओ, हम उसका हल कर देंगे। आदमी बोला, “बाबा जी, बहुत समय से कोशिश कर रहा हूँ लेकिन काम में तरक्की नहीं हो रही।” बाबा: बेटा, तुमने अपनी पत्नी के खाने की कभी तारीफ नहीं की। अपनी पत्नी के खाने की तारीफ करो, तुम्हें अवश्य तरक्की मिलेगी। आदमी बाबा को धन्यवाद बोल कर चल दिया। घर पहुँच कर उसकी पत्नी ने खाना परोसा, आदमी ने खाना खाया और खाने की जम कर तारीफ की। पत्नी एक दम से उठी और रसोई घर से बेलन लेकर आई और आदमी की पिटाई शुरू कर दी। आदमी: क्या हुआ? मैं तो तुम्हारे खाने की तारीफ कर रहा हूँ। पत्नी: 20 साल हो गए आज तक तो खाने की तारीफ नहीं की और आज जब पड़ोसन खाना दे कर गयी है तो तुम्हें ज़िन्दगी का मज़ा आ गया।
|
10 लाख रूपए!
एक बैंक बिल्कुल जेल के सामने था एक दिन बैंक के सेफ का लॉक नही खुल रहा था बैंक वालों ने हर तरह कोशिश की मैकनिक बुलाये पर फिर भी वे सेफ का लॉक नही खोल पाए।
तब बैंक मैनेजर ने जेल में जाकर कैदियों से मदद मांगी एक कैदी सेफ का लॉक खोलने के लिए तैयार हो गया। उसे पुलिस सुरक्षा में बाहर लाया गया और उसने थोड़ी ही देर में बिना किसी तोड़फोड़ के सेफ खोल दिया। बैंक मैनेजर उसके उस कारनामे से बहुत खुश हुआ। मैनेजर ने सेफ खोलने वाले कैदी से कहा, “मैं आपसे बहुत खुश हूँ, आपने बिना किसी क्षति के सेफ खोल दिया आप बताईये की इस काम के लिए हम आपको कितने रूपए दें।” सेफ खोलने वाले कैदी ने कहा, “पिछली बार तो जब मैंने ऐसा ही एक सेफ खोला था तो मुझे 10 लाख रूपए मिले थे तभी तो मैं यहाँ हूँ।”
|
प्सिहले जन्म का नाता!
एक बच्चा अपने पापा के साथ बाईक पर जा रहा था। चाकलेट की दुकान पर पापा ने बाईक रोकी और बेटे के लिये चाकलेट लाने गये। उसे वहीं खड़े रहने को कहा… जब पापा लौट कर आये तो देखा बेटा वहाँ नहीं था।
उन्होंने नजर दौड़ाई तो देखा कि बेटा एक बिल्डिंग को बहुत गौर से देख रहा था! पापा करीब पहुँचे तो उनको देखकर बेटा बोला, “मैं इस बिल्डिंग को जानता हूँ पापा… इससे मेरा जरूर पिछले जन्म का नाता है… इसी से मैं यहां खींचता चला आया हूँ!” पापा ने एक चपत लगाई और कहा, “ये तेरा स्कूल है जो पिछले साल से बंद है!”
|
वैक्सीन लगवाने के नियम
कोरोना वैक्सीन लगवाने गया तो वहाँ ये बोर्ड लगा हुआ था!
महत्वपूर्ण सूचना: |
ये कैसी दोस्ती?
कल मेरा एक जिगरी यार मुझ से नाराज़ हो गया! बेतहाशा नाराज़। गलती मेरी ही थी, वजह भी बड़ी वाजिब थी। बात ये हुई कि उनकी पत्नी यानी हमारी प्रिय भाभी जी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। एक कोई हड्डी टूट गयी थी। एक प्रसिद्ध अस्थिरोग (हड्डी रोग) विशेषज्ञ से संपर्क व परामर्श हुआ।आपरेशन होगा ये तय हो गया। दोस्त टेंशन में था। मैंने पूछा खर्चा तो काफ़ी हो जाएगा ना? हाँ… दोस्त ने सिर हिलाया। मैंने फिर पूछा: लाखों में? दोस्त ने फिर हाँ कहा। बस यहीं मैं गड़बड़ कर बैठा! जब मज़ाक में दोस्त का टेंशन दूर कर के उसे हंसाने के लिए मुंह से निकल गया कि इतने में तो दूसरी आ जाती यार। मेरा दोस्त भड़क गया। यार का गुस्सा होना तो बनता ही है ऐसे टेंशन वाले माहौल में! उसने एक थप्पड़ मारा और दांत भींच के बोला, “कमीने कुत्ते… |
सेर पे सवा सेर!
एक बै रब्बू नै 500 रुपय्ये की जरूरत पड़-गी – सोची अक लाला जी पै ले ल्यूं ।
रब्बू नै फोन खटकाया । लाला जी के फोन उठाते ही रब्बू बोल्या – लाला जी, मैं रब्बू बोलूं सूं । लाला जी – हां रब्बू, बोल के बात सै ? रब्बू – लाला जी, 500 रुपय्ये की जरूरत थी । ईब लाला जी नै सोची अक झिकोई रुपय्ये ले ज्यागा । लाला जी सोच कै बोल्या – “रब्बू, मन्नैं इस कान तैं सुणै कोन्या, रिसीवर दूसरे कान पै लाऊं सूं, फेर बोलिये ।” लाला जी नै रिसीवर दूसरे कान पै लगाया अर बोल्या – हां रब्बू, ईब बोल के कह था ? ईब रब्बू नै सोची अक सुण्या कोनी, क्यूं ना हजार रुपय्ये मांग ल्यूं ! सोच कै बोल्या – “लाला जी, हजार रुपय्ये की जरूरत सै” । लाला जी नै सोची अक झिकोई ईब घणे मांगण लाग्या । लाला जी बोल्या – “ऐं, रब्बू भाई, न्यूं कर – पहले आळे कान पै आ ज्या” ! |
अलग-अलग बीमारियों में दारू कैसे पीएँ?
* खाँसी हो तो मुलैठी के पानी के साथ * बुखार हो तो शहद मिलाकर * गर्मी हो तो सोडा के साथ * ठंड लगे तो छुवारे के साथ * ताकत के लिए मुर्गे के साथ * कौलेस्टेरौल ज़्यादा हो तो मच्छी के साथ * रक्तचाप कम हो तो नमकीन भुजिया के साथ * रक्तचाप बढ़े तो बरफ डाल कर * पेशाब रुक कर आए तो बीयर के साथ * वजन कम करना हो तो सलाद के साथ * वजन बढ़ाना हो तो घी के आलू पराठों के साथ * गला खराब हो तो नमक डाल कर गरारे करो * कब्ज़ हो तो सादे पानी के साथ * लूज़ मोशन हो तो अनार के रस के साथ * हाथ*पैर काँपते हों तो पनीर के साथ * शुगर हो तो चने के साथ * पेट खराब हो तो अमरूद के साथ * कोई बीमारी ना हो तो शौक से पीओशौक का कोई मोल नहीं होता पिओ और जीओ |
The post Hindi Jokes: इन चुटकुलों को पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे क्लिक कर जानिए appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3sWGRk9
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: