Ads Top

शिमला से चंबा आ रही HRTC बस के कंडक्टर को आया हार्ट अटैक, इस तरह बचाई जान

बिलासुपर: हिमाचल प्रदेश के शिमला में चंबा रूट पर आ रही एचआरटीसी बस के कंडक्टर की बिलासपुर में दिल का दौरा पड़ा और बेहाश हो गया। जिसके यात्रियों ने परिचालक की जान बचाई है। बताया जा रहा है कि फ्रंट सीट पर बैठे कंडक्टर को अचानक दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद चालक ने उस बस के मुसाफिरों ने इस आपात स्थिति को तुरंत भांप लिया और ड्राइवर ने तुरंत बस को अस्पताल की ओर मोड़ दी।

और समय रहते ही कंडक्टर को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया जहां पर उसे उपचार दिया गया। और उसकी जान बच गई है। बताया जा रहा है कि परिचालक देहरा के रहनेवाले है। अब फिलहाल उसकी हलात ठीक बताई जा रही है। कंडक्टर के परिचितों ने बताया कि कंडक्टर को पहले भी हार्ट अटैक हो चुका है। बताया जा रहा है कि घटना उस समय पेश आई जब चंबा डिपो की बस (एचपी 73 7989) शनिवार सुबह 7 बजे शिमला से चंबा जा रही थी।


करीब नौ बजे बिलासपुर के ब्रह्मपुखर व एम्स कोठीपुरा के समीप पहुंची। जहां पर अचानक फ्रंट सीट पर बैठे कंडक्टर रजनीश की तबीयत खराब हो गई। चालक ने परिचालक की हलात को देखते हुए बस को रोक दिया और बस में बैठी सवारियों को तुरंत अहसास हो गया कि मामला गंभीर है। उसके बाद चालक ने बस तो तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसे उपचार दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.