Ads Top

हिमाचल में पलटी HRTC की बस, एक महिला की मौत समेत दस घायल

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले उपमंडल धीरा के पुलिस थाना भवारना के काहनफट्ट के समीप एक एचआरटीसी की बस सड़क हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दा लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह एचआरटीसी की पालमपुर डिपो की बस (एच पी 37 सी 5625) सदु से पालमपुर की ओर जा रही थी तो काहनफट्ट से कुछ दूरी पर यह बस एक तीखे मोड पर सड़क से नीचे पलट गई जिससे बस में सवार 10 लोग घायल हो गए,

जिन्हें स्थानीय लोगों ने बस से बाहर निकालकर गाड़ियों से टांडा अस्पताल भिजवा दिया। इस हादसे में सदवां निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है, जबकि चालक व परिचालक समेत दस लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें टांडा में भर्ती किया गया है। इस हादसे में बाद काहनपट्ट पंचायत के लोगों ने एकत्रित होकर मौके से घायलों को उपचार के लिए भेज।




साथ ही उन्हें एबुलेंस के माध्यम से टांड़ा भेजा। वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। और मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय रतो देवी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।

The post हिमाचल में पलटी HRTC की बस, एक महिला की मौत समेत दस घायल appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2R040ow
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.