हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़े अस्पताल IGMC से शातिर चोर ने ECG मशीन पर किया हाथ साफ
शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में स्थित आईजीएमसी अस्पताल में एक चोरी को अंजाम दिया गया है। जहां पर शातिरों द्वारा आपातकालीन वार्ड से ईसीजी मशीन पर हाथ साफ कर दिया है। इस चोरी के बाद अस्पताल प्रबंधक में हड़कंप मच गया था। वहीं पुलिस ने कर्रवाई करते हुए मशीन के चोरी करने के दो दिन बाद शातिर को दबोच लिया है। वहीं आरोपी के कब्जे से मशीन भी बरामद कर ली गई।
बताया जा रहा है कि आपातकालीन में जिस रूम में ईसीजी होते है, वहां पर ईसीजी करने वाला कर्मचारी किसी काम से बाहर निकल गया था तभी शातिर वहां पर से मशीन को उठा कर ले गया। आईजीएमसी प्रशासन को जब मशीन के चोरी होने की सूचना दी गई तो प्रशासन ने तुरंत सीसीटी.वी फुटेज को खंगाला और शातिर चोर का पता लगाया गया। हालांकि मामले की सूचना पुलिस चौकी लक्कड़ बाजार में भी दी गई। पुलिस ने भी शातिर को पकडे में काफी अहम भूमिका निभाई। और दो दिन बाद आरोपी को दबोचा लिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईजीएमसी में यह पहली चोरी नहीं है। इससे पहले में अस्पताल में चोरी का सिलसिला जारी रहता था। लेकिन इस बार शातिर चोर ने बड़ा ही हाथ मार लिया। पुलिस ने इस मामलों में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
The post हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़े अस्पताल IGMC से शातिर चोर ने ECG मशीन पर किया हाथ साफ appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3dY0PFE
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: